CEO Odisha Voter List 2021 PDF with Photo Download

दोस्तों आप सभी यह बात बखूबी जानते होंगे कि किसी भी व्यक्ति को मतदान करने के लिए Voter Card की जरूरत होती है। बिना Voter Card के कोई भी मतदान नहीं कर सकता है यह नियम पूरे Bharat में लागू है। Odisha में होने वाले 2021 के चुनाव के लिए Odisha सरकार ने voter list जारी कर दी है। तो अगर आप अपना voter list पीडीएफ में download करना चाहते हैं या फिर फोटो में download करना चाहते हैं या फिर आप इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि आपका voter list में नाम आया है या नही। 

तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आप वोटर आईडी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और इसे पीडीएफ और फोटो के रूप में download भी कर सके। 

Contents

CEO Odisha Voter List 2021 

मतदान करना हर भारतवासी का संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार से किसी भी भारतवासी को कोई भी वंचित नहीं कर सकता। विधानसभा के चुनाव में जो लोग मतदान करने वाले होते हैं उन लोगों का नाम voter list में आता है और उनके नाम के सामने उनके बुथ की संख्या लिखी होती है ताकि वह अपने एक निश्चित बूथ पर जाकर मतदान कर सकें। 

इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को मतदान करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े। इसलिए हर मतदाता को उनके घर से 2 किलोमीटर की दूरी के आसपास ही उनका बूथ केंद्र होता है। हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि विधानसभा के नियम के अनुसार एक बूथ पर 12 सौ से ज्यादा मतदाता मतदान नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मतदान का तारीख निश्चित होता है और सिर्फ उस दिन को ही मतदान किया जाता है अगर ज्यादा लोगों को एक ही बूथ पर मतदान कराया जाए तो सभी लोग मतदान नहीं कर पाएंगे। 

voter id card का लाभ क्या है

अगर हम बात करें voter id card के लाभ के बारे में तो voter id card के कई लाभ है लेकिन अगर हम इसके मुख्य लाभ के बारे में जाने तो उसका मुख्य लाभ है कि अगर आपके पास voter id card रहता है और आपका नाम voter list में आता है तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी पार्टी को या फिर किसी भी उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत दे सकते हैं और हो सकता है कि आपकी एक मत की वजह से वह उम्मीदवार विजई भी हो जाए। 

इसके अलावा voter id card का एक और लाभ है कि अगर आप कहीं गए हैं और आपके पास आपकी पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं है तो आप voter id card दिखा करके किसी से भी अपनी पहचान बता सकते हैं। क्योंकि voter id card पर आपके नाम के साथ साथ आपका पता भी दर्ज रहता है। 

voter id card download कैसे करें 

अगर आप अपना voter id card download करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि आप अपना voter id card कैसे download करें तो बिल्कुल भी घबराइए मत हम आपको नीचे वाले पैराग्राफ में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना voter id card download कर सकेंगे। 

Step 1- अगर आप voter id card download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट (http://ceoorissa.nic.in/main.htm/) पर जाना है। 

CEO Odisha Voter List PDF with Photo Download

Step 2- उसके बाद आपके सामने एक मुख्य पेज खुलेगा उसमें आपको मतदाताओं के लिए का option दिखाई देगा। आपको उस option पर click कर देना है। 

Step 3– उसके बाद आपको वहां पर मतदाता सूची में अपना नाम खोजें का option मिलेगा आपको उस option पर click कर देना है। 

Step 4- उसके बाद आपके सामने voter list की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं और यह जांच कर सकते हैं कि आपका नाम voter list में आया है या नहीं। 

Step 5- उसके बाद आपको तीन option दिखाई देंगे जिला, विधानसभा क्षेत्र, बुथ आपको तीनों में से कोई एक option पर click कर लेना है।

CEO Odisha Voter List PDF with Photo Download

Step 6- उसके बाद आपको वहां पर कैप्चा कोड डालकर यह कंफर्म करना हैं कि कहीं आप रोबोट तो नहीं है। 

उसके बाद Ok की बटन पर click कर देना है। 

Step 7- उसके बाद आपको मदर ई-रोल के option पर click कर देना है उसके बाद आपके सामने voter list फोटो के साथ खुल जाएगा। 

Step 8- अगर आप इस लिस्ट को download करना चाहते हैं तो download के option पर click करके इसे download भी कर सकते हैं। 

Step 9- यदि आपके पास printर मौजूद है और आप इसे print करने में सक्षम है तो print पर click करके आप इसका print out भी निकाल सकते हैं। 

Step 10- तो आप ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स के माध्यम से voter list में अपना नाम देख सकते हैं और आप voter list को download भी कर सकते हैं। 

ओडिशा का voter list का हेल्पलाइन नंबर क्या है 

अगर आपको उड़ीसा राज्य की voter list को देखने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आप किसी समस्या की वजह से voter list को नहीं देख पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि उड़ीसा की सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप voter list में हुई गड़बड़ी को सुधार सकते हैं और voter list को देख भी सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो ओडिशा के voter list हेल्पलाइन नंबर 0674-2536645 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। अगर आप ईमेल के जरिए अपना समस्या सुलझाना चाहते हैं तो [email protected]    [email protected] इन दोनों मेल के माध्यम से अपनी समस्या सुलझा सकते हैं। 

निष्कर्ष 

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CEO Odisha Voter List 2021 PDF with Photo Download के बारे में लगभग पूरी जानकारी दे दी है। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छी तरह समझ आ गई होगी।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। 

Leave a Comment