Odisha Free Laptop Distribution Scheme 2021 Online

Odisha Free Laptop Distribution Scheme 2021 उड़ीसा के हर विकलांग छात्रों को फ्री में laptop प्रदान कर रही है। इसके साथ ही उड़ीसा की सरकार एक और योजना निकाली है जो इस योजना के तहत +2 के जो मेधावी छात्र हैं उनको भी laptop प्रदान कर रही है। तो अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और laptop प्रदान करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। 

हम आपको इस आर्टिकल में अच्छी तरह बताएंगे कि आप इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। तो अगर आप यह जानना चाहते हैं और इससे संबंधित और भी कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूरत पड़े तभी आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।  

Contents

ओडिसा मुफ्त laptop वितरण योजना क्या है 

हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि ओडिशा में दो ऐसी योजनाएं चल रही है जिस योजनाओं के माध्यम से ओडिशा के छात्रों को फ्री में laptop प्रदान किया जा रहा है। पहली योजना का नाम है एसएसईपीडी ओडिशा मुफ्त laptop वितरण योजना।  इस योजना के तहत उड़ीसा के हर विकलांग छात्रों को laptop दिया जाएगा। ताकि वह अपनी पढ़ाई घर से ही कर सके और अपना भविष्य बना सकें। 

दूसरी योजना है बीजू युवा सशक्तिकरण योजना। इस योजना के तहत +2 के सभी छात्रों को जो छात्र पढ़ने में थोड़ा तेज तरार है और उनके नंबर हर परीक्षा में ज्यादा आते हैं तो उनको भी laptop फ्री में प्रदान किया जाएगा। ताकि वह इस laptop के माध्यम से इंटरनेट से पढ़ाई कर सकें और अपने पढ़ाई की शैली को और भी ज्यादा बढ़िया बना सकें। उड़ीसा की हर जाति के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उड़ीसा के विकलांग छात्रों के साथ-साथ ओडिशा के तेज छात्रों के लिए भी उड़ीसा सरकार द्वारा laptop वितरण की योजना निकाली गई है।

Odisha State Employment Exchange Online Registration

Odisha Biju Pucca Ghar Yojana List 2022

Odisha Transgender Person Online Registration

Odisha Harishchandra Sahayata Yojana 2021

Odisha Chhatra Protsahan Yojana

Odisha Matsya Pokhari Yojana

ओडिशा मुफ्त laptop वितरण योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें 

अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ पा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे तो आपको इस लाभ से वंचित रहना पड़ जाएगा। तो अगर आप इस योजना का लाभ पानी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते हैं कि ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से इसे योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Step 1- अगर आप इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ssepd.gov.in/ पर जाना होगा।

Odisha Free Laptop Distribution Scheme

Step 2- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और उस पेज में आपको Laptop for VI Students का option दिखाई देगा आपको उस option पर click कर देना है। 

Step 3- उसके बाद आपके सामने New Application का option आएगा आपको उस option पर भी click कर देना है। 

Step 4- उसके बाद आपके सामने Proceed का option दिखेगा आपको उस option पर click कर देना है ताकि आपके सामने form खुल जाए। 

Step 5- उसके बाद आपके सामने एक form खुल जाएगा आपको उस form को सही-सही भर देना है। अगर आप इस form में कुछ भी गलत ही करते हैं तो हो सकता है कि आपके form को निष्कासित कर दिया जाए। 

Step 6- form भरने के बाद आपके सामने सबमिट का option आएगा आपको सबमिट के option पर click कर देना है। 

आप जैसे ही सबमिट के option पर click करेंगे वैसे ही आपका form रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको इस योजना का लाभ मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

ओडिसा मुफ्त laptop वितरण योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज 

अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं और आप इसके लिए आवेदन करने वाले हैं तो आप को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने जरूरी है तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। चलिए अब हम आपको नीचे बताते हैं कि कौन कौन से दस्तावेज इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है। 

अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, वर्तमान का एक फोटो होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास इन सारे दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज भी नहीं होती है तो हो सकता है कि आपको इस लाभ से वंचित रख दिया जाए। इसलिए आप form अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखें। साथ ही इन सारे दस्तावेजों को भी अपने साथ रख ले। 

ओडिसा मुफ्त laptop वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य 

इस योजना से उड़ीसा सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि ओडिशा सरकार के सभी छात्र स्कूल की शिक्षा शैली के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा शैली का भी ज्ञान ले और वह इंटरनेट की दुनिया का भी पढ़ाई सीखें। साथ ही उड़ीसा की सरकार अपने छात्रों को laptop इसलिए प्रदान कर रही है ताकि अगर बीते कुछ महीनों के जैसे हालात में स्कूल बंद भी हो जाए तो भी सारे छात्र अपने टीचरों से लाइव यूट्यूब के माध्यम से अपनी क्लास अटेंड कर सके और अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। 

इसके साथ साथ उड़ीसा की सरकार अपने छात्रों को laptop इसलिए भी प्रदान कर रही हैं क्योंकि आजकल के दुनिया में laptop की जानकारी होना बेहद जरूरी है और कोई भी जॉब में laptop की जानकारी की मांग की जा रही है। 

निष्कर्ष 

आज हमने आपको इस आशिक के माध्यम से Odisha Free Laptop Distribution Scheme 2021 Online के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी है। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छी तरह से समझ में आ गई होगा। 

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Official WebsiteApply Now
Home PageClick Here

Leave a Comment